J&K Tourism : कुलगाम का अहरबल हुआ टूरिस्टों से गुलजार, 6 महीने में आए 2 लाख से ज्यादा टूरिस्ट...

Written By Last Updated: Jul 08, 2024, 07:21 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में मौजूद टूरिस्ट डेस्टिनेशन अहरबल पर्यटकों से गुलजार है. गौरतलब है कि हर साल 2 लाख से ज्यादा टूरिस्ट कश्मीर का नियाग्रा फॉल देखने के लिए यहां पर आते है.

अपनी खूबसूरत वादियों के लिए और बहते झरनों के लिए मशहूर अहरबल अपनी सुन्दरता के लिए जाना जाता है. हालांकि, बीते 6 महीने के अन्दर यहां देश और दुनिया के कोने कोने से 2 लाख से ज्यादा टूरिस्ट आ चुके हैं. 

बता दें कि शहर से 25 किलोमीटर दूर कश्मीर का नियाग्रा लोगों की पहली पसन्द बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जो भी यहां आता है यहां के हसीन नजारों में खो जाता है. ठंडे पानी के बहते झरने हर किसी को राहत देते हैं. अपनी जीवन की मुश्किलों को आसान बनाने और शांति सूकून से छुट्टियां बिताने के लिए अहरबल टूरिस्टों का हब बनता जा रहा है. 

यहां पर घुमने आए ज्यादातर टूरिस्ट का मानना है कि परिवार के साथ आकर यहां बहुत अच्छा लगता है. सभी का कहना होता है कि हमें एक बार यहां ज़रूर आना चाहिए...