Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में फुड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने मुख़्तलिफ़ बाज़ारों में दुकानों, ढाबा , रेस्टोरेंट और चायखाने वगैरह का मुआयना कर खाने पीने की चीजों की जांच की.
दरअसल, शुक्रवार को असिस्टेंट कमिश्नर की अध्यक्षता में फूड सेफ्टी ऑफिसर और अन्य कर्मचारियों ने दुकानों में साफ सफाई और खाने पीने की चीजों की क्वालिटी की जांच की. उन स्थानों की खास तौर पर जांच की गई जहां खाने पीने के आइटम तैयार किये जा रहे थे.
गौरतलब है कि फुड क्वालिटी चेक के लिए कई दुकानों से सैंपल भी कलेक्ट किए गए. जांच के दौरान खराब क्वालिटी की चीजों को मौके पर ही या तो जब्त कर लिया गया या फिर उसे तबाह कर दिया गया. ज़ाब्तों की खिलाफवर्जी पर कुछ दुकानदारों पर जुर्माना और कुछ का चालान भी काटा गया...