J&K Assembly Elections : विधानसभा चुनाव से पहले घाटी की सुरक्षा में जुटा पुलिस प्रशासन...

Written By Vipul Pal Last Updated: Aug 18, 2024, 12:33 PM IST

Jammu and Kashmir : असेंबली चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कुलगाम जिला और पुलिस इंतेजामिया अपनी तैयारियों में जुट गया है. आपको बता दें कि पहले फेज़ में कुलगाम समेत साउथ कश्मीर के अन्य तीन जिलों अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा के अलावा चेनाब के तीनों जिलों में भी 18 सितंबर को वोटिंग होनी है. 

वहीं, SSP साहिल सारंगल ने हाई लेवल मीटिंग में चुनाव के लिए किए जा रहे सिक्योरिटी इंतेजामात का जाएज़ा लिया. मीटिंग में कुलगाम एडिश्नल ASP, नेशनल हाईवे काजीगुंड के ASP और सभी थानों के SHO मौजूद रहे. 

मीटिंग के दौरान पुलिस कर्मियों की तैनाती, कैम्प और दहशतगर्दाना कार्रवाइयों के खिलाफ हिकमते अमली पर चर्चा की गई .. इस मौके पर एसएसपी ने अफसरान को आम पब्लिक के राब्ते में रहने वाले इलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी गाइडलाइन पर अमल करने की हिदायत दी ..