Breaking News : कुलगाम में 4.3 Kg गांजे के साथ पकड़ा गया ड्रग स्मगलर !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 09, 2025, 12:33 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में ड्रग के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. कुलगाम पुलिस ने नशीली दवाओं के खतरे को समाज से हटाने के लिए अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए एक ड्रग स्मगलर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया है.

बता दें कि जवाहर टनल पुलिस चौकी की एक टीम ने पुरानीगाम क्रॉसिंग पर एक नाका चेकिंग की शुरूआत की और जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को चेंकिंग के लिए रोका. पुलिस को देख इस शख्स ने मौके से भागने की कोशिश की. 

हालांकि, पुलिस ने फौरन उसे दबोच लिया. तलाशी के दौरान, उसके कब्जे से तकरीबन 4.3 किलोग्राम पिसा हुआ गांजा बरामद किया गया, जो उक्त बैग में छिपाया गया था.

पकड़े गए शख्स की पहचान फयाज अहमद इटू पुत्र अब्दुल गनी इतू निवासी चौगाम के रूप में हुई है. इसके अलावा, काजीगुंड  पुलिस स्टेशन में कानूनी धाराओं के तहत FIR NO. 07/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू की गई है. 

साथ ही, पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे समाज से नशीली दवाओं के खतरे को समाप्त करने में पुलिस के साथ सहयोग करें...