Jammu and Kashmir : घाटी में नशे की समस्या को खत्म करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए कुलगाम पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध पदार्थ भी बरामद किया है.
बता दें कि कुलगाम की मीरबाजार पुलिस चौकी की एक पुलिस पार्टी ने निपोरा क्रॉसिंग पर नाका चैकिंग की मुहिम शुरू की. जहां, सुरक्षाबलों ने निपोरा लिंक रोड से निपोरा क्रॉसिंग की ओर आ रहे एक संदिग्ध शख्स को रोका. पुलिस पार्टी को देखकर शख्स ने मौके से भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने फौरन उसका पीछा कर उसे दबोच लिया.
तलाशी के दौरान, पुलिस कर्मियाों ने उसके कब्जे से एक बैग बरामद किया. जिसमें 9.66 किलोग्राम पोस्त जैसा प्रतिबंधित पदार्थ पकड़ा गया. पकड़े गए शख्स की पहचान अक्षय कुमार पुत्र करतार चंद के रूप में हुई है. जोकि सांबा के मारकोली का रहने वाला है.
पुलिस की शुरूआती जांच में यह पता चला है कि पकड़ा गया शख्स नौजवानों को ऊंचे दामों पर नशीला पदार्थ बेचता है.
ऐसे में, पुलिस ने काजीगुंड पुलिस थाने में मामसे से संबंधित धाराओं के तहत FIR No. 261/2024 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
साथ ही, पुलिस ने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि वे समाज से नशे की समस्या को दूर करने में पुलिस का सहयोग करें. पुलिस का कहना है, हम समाज के लोगों को आश्वस्त करते हैं कि पुलिस कानून के अनुसार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी...