Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सिक्योरिटी फोर्सेज़ और दहशतगर्दों के साथ एनकाउंटर जारी है. बता दें कि कुलगाम में सिक्योरिटी फोर्स रोज़ की तरह गस्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें इलाके में दहशतगर्दों के छिपे होने की खबर मिली. सिक्योरिटी फोर्स जब उस इलाके में पहुंचे तो दहशतगर्दों ने उन पर हमला कर दिया...
जिसके बाद सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने पूरे इलाकों को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सूत्रों के मुताबिक, सिक्योरिटी फोर्सेज़ मे इस एनकाउंटर में 2 से 3 दहशतगर्दों को घेरा है. जिन्हे जल्द ही न्यूट्रलाइज़ कर दिया जाएगा.
बता दें कि बीते 30 दिनों में कश्मीर घाटी का यह 9वां एनकाउंटर है. वहीं, नॉर्थ कश्मीर में पिछले 8 दिनों में ये छठा एनकाउंटर है. इससे पहले बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर में मुठभेड़ हो चुकी है. इससे भी पहले 10 नवंबर को किश्तवाड़ के केशवान के जंगलों में एनकाउंटर हुआ था...
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर घाटी यानी नॉर्थ ऑफ पीर पंजाल में 79 दहशतगर्द एक्टिव हैं, जिनमें से 61 विदेशी और 18 दहशतगर्द लोकल हैं. साथ ही, जम्मू कश्मीर में 2024 में दहशतगर्दाना हमलों कि बात करें तो अब तक कुल 25 हमले हुए हैं. जिनमें ऑफिसर समेत 24 जवान शहीद हुए हैं, ये आंकड़ा पिछले साल यानी 2023 के बराबर है. पिछले साल दहशतगर्दों और सिक्योरिटी फोर्सेज़ के बीच 25 एनकाउंटर हुए, जिसमें 27 जवान शहीद हुए थे...
वहीं, इस साल यानी 2024 में अब तक 61 दहशतगर्द मरे गए हैं, जिनमें 45 जम्मू कश्मीर के हिंटरलैंड में और 16 दहशतगर्द LOC पर मरे गए हैं. इनमें 21 आतंकी पाकिस्तानी थे. ब्यूरो रिपोर्ट केसर टीवी