Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों (CRPF) ने पांच आतंकियों को मार गिराया है. दरअसल, कुलगाम जिले के कद्दर बिहीबाग इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए हैं.
बता दें कि गुरूवार सुबह CRPF को स्पेशल इनपुट के जरिए, बिहीबाग इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली. जिसके बाद, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
सूत्रों के मुताबिक, इलाके में तलाशी के दौरान, आतंकियों ने फौज के जवानों पर गोलीबारी की. जिसके जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अब तक पांच आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
वहीं, इस ऑपरेशन के दौरान, सुरक्षाबलों के दो जवान भी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवानों को गोली लगी है.
आपको बता दें कि कुलगाम के बिहीबाग इलाके जारी CRPF के इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों की लाश बरामद कर ली गई हैं. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है...
इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने अपने इसे ऑपरेशन के दौरान, इलाके के लोगों को महफूज़ जगह पर पहुंचाया...
अपडेट जारी है...