Student Protest : सेमेस्टर एग्जाम को लेकर नए नोटिस के खिलाफ जम्मू यूनिवर्सिटी के छात्रों का प्रदर्शन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 12, 2024, 07:03 PM IST

Jammu and Kashmir : पुंछ जिले के मेंढर सब डिवीजन में मौजूद सरकारी डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स ने जम्मू यूनिवर्सिटी के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया. 

बता दें कि डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिट पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि 6 जून को एक नोटिस निकाला गया. जिसमें लिखा था, अगर कोई स्टूडेंट किसी भी वजह से एक पेपर पास नहीं कर पाता है तो वो दोबारा फार्म भर कर उस पेपर का एग्ज़ाम दे सकता है. लेकिन यूनिवर्सिटी इन्तेज़ामिया ने दोबारा नोटिस निकाला जिसमें लिखा है कि अगर कोई एक पेपर का एग्ज़ाम नहीं दे सकता तो उसे दोबारा उसी सेमेस्टर में पढ़ना होगा. 

ऐसे में नए नोटिस को लेकर स्टूडेंट्स में काफी गुस्सा भरा हुआ है. स्टूडेंट की मांग है कि जो नोटिस 6 जून को पहले निकाला गया था. उसे बहाल किया जाए नहीं तो हम सड़को पर उतरेंगे. लोगों ने एलजी इंतजामिया और जम्मू यूनिवर्सिटी से मांग की है कि हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.