Polio Vaccination : जम्मू-कश्मीर में पोलियो वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, 18.74 लाख बच्चों को लगेंगे टीके !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 02, 2024, 08:17 PM IST

Jammu and Kashmir : मौसम विभाग की चेतावनी के बीच श्रीनगर में पोलियों टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है. रविवार से होने वाले टीकाकरण को लेकर हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन के सेक्रेटरी Syed Abid Rasheed Shah ने एक प्रेस कॉन्फेंस की. 

Syed Abid Rasheed Shah ने बताया कि 3 मार्च को पोलियों के खिलाफ 5 साल से कम उम्र के बच्चों में पोलियों टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए 42,929 हेल्थ वर्कर बच्चों में टीकाकरण करने के लिए पूरी तरह से तैयार है . 

वहीं, Directorate of Health Services कश्मीर के प्रवक्ता डॉ. मीर मुश्ताक ने कहा, “हमारी टीमें ठंड और कठिन दौर में भी काम कर रही हैं पोलियो को हमेशा के लिए ख़त्म करने के लिए हमारी टीमें लगातार पूरी कोशिश कर रही है. इसके लिए 10 हजार 799 बूथ निर्धारित किए गए हैं. जिनप जम्मू कश्मीर के तकरीबन 18.74 लाख बच्चों को पोलियों का टीका लगेगा. एक बड़े स्तर पर होने जा रहे इस टीकाकरण को लेकर इन्तेजामिया की तरफ से तैयारी पूरी है.