Indian Army : नौशेरा के किसानों की मदद कर रही सेना, किसानों को बता रही खेती के गुर !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 20, 2024, 07:18 PM IST

Jammu and Kashmir : एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने के लिए और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए देशभर में कई तरह की स्कीम्स और प्रोग्राम चला जा रहे हैं. इसी कड़ी में नौशेरा सेक्टर के लाम गांव में भारतीय सेना ने एक बड़ी पहल की ताकि इलाके के किसान बेहतर खेती कर सकें. 

आपको बता दें कि सेना ने यहां 'ऑपरेशन सद्भावना' के तहत पांच दिन तक चलने वाले एक ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की. जिसमें किसानों को लिए एग्रीकल्चर, फ्लोरिकल्चर और गार्डनिंग के बारे में जानकारियां दी गईं. 

इस पहल का मकसद, एग्रीकल्चरल प्रोडक्टिविटी में सुधार और किसानों की इनकम में बढ़ोत्तरी था. बता दें कि 5 से लेकर 19 जुलाई तक ये ट्रेनिंग प्रोग्राम चला और इस दौरान बड़ी तादाद में किसानों ने हिस्सा लिया. 

इस दौरान, किसानों ने भारतीय सेना का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में हमने खेती बाड़ी करने के लिए नए-नए इक्वीमेंट्स देखने को मिलें. हम भारतीय सेना का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं जो बोर्डन रीजन के किसानों तक हर एक सुविधा पहुंचाते हैं...