Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में मौसम का मिज़ाज अब बदलने लगा है. सुबह और शाम में ठंड का एहसास बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों पहाड़ी इलाक़ों में हल्की बर्फ़बारी भी हुई जिससे स्थानीय लोगों में ख़ुशी का माहौल है.
गौरतलब है कि इस साल कश्मीर के लोग भीषण गर्मी से काफ़ी परेशान थे. वहीं मौसम विभाग (IMD) की मानें तो जम्मू कश्मीर का ख़ुश्क मौसम आने वाले 22 अक्टूबर तक ऐसे ही बना रहेगा. 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच पहाड़ी इलाक़ों हल्की से औसत स्तर की बर्फ़बारी हो सकती है.
इस बीच टूरिस्ट और ट्रैकर्स के लिए एडवाइज़री जारी की है. और मौसम का हाल जानने के बाद ट्रिप प्लान करने की हिदायत दी गई है...