Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर असेंबली चुनाव को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली में होम मिनिस्टर अमित शाह के घर चुनाव को लेकर एक मीटिंग हुई. गृहमंत्री के निवास पर हुई इस बैठक में वरिष्ठ नेता राम माधव शामिल हुए. उनके साथ, जी किशन रेड्डी भी बैठक में मौजूद रहे.
आपको बता दें कि बीजेपी ने राम माधव को चुनाव का इंचार्ज बनाया है. ये वही राम माधव हैं जिनके पास 2014 में असेंबली चुनाव की जिम्मेदारी थी. ऐसे में सवाल ये हैं कि क्या राम माधव 2014 वाली परफॉर्मेंस दोहरा पाएंगे ?..
सवाल यह भी आखिर मेजोरिटी न मिलने पर बीजेपी PDP साथ आएंगे. क्या कांग्रेस NC ने PDP को इत्तेहाद से बाहर कर दिया है. और सबसे अहम सवाल ये हैं कि NC के 370 बहाली के वादे के साथ कांग्रेस है...