Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाक़ों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है. जिसका लुत्फ़ उठाने के लिए लोग दूर दूर से कश्मीर पहुंच रहे हैं. आसमान से बातें करते बर्फ के ऊंचे ऊंचे पहाड़, नीचे जमी बर्फ़ पर सैयाहों की मौजमस्ती और लगातार दूर दराज़ से बर्फबारी का लुत्फ़ उठाने के लिए आते सैलानी.
हम ये बात ज़मीन पर जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर के सोनमर्ग की कर रहे हैं. जहां पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसका लुत्फ़ लेने के लिए टूरिस्ट्स बड़ी तादाद में कश्मीर आ रहे हैं. और अपने परिवार के साथ मौजमस्ती कर रहे हैं.
लगातार हो रही बर्फबारी ने कश्मीर की इन वादियों में चार चांद लगा दिए हैं. इसी खूबसूरती को यादगार बनाने के लिए टूरिस्ट्स यहां बर्फबारी का मज़ा ले रहे हैं.
रामबन में हल्की बारिश और बर्फबारी
इसके अलावा, रामबन के मैदानी इलाक़े में भी हल्की हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. जबकि सब डिवीजन बानिहाल, जवाहर टनल, महो मंगत और ज़िला रामबन के पहाड़ी इलाक़ों में जमकर बर्फ़बारी हो रही है. बर्फ़बारी होने से पर्यटकों में खुशी का माहौल है.
वहीं, पीर पंजाल डिवीजन के दूधपथरी और दूसरे ऊंचे इलाक़ों में बर्फ़बारी शुरू हो गई है. Meteorological Department ने पहले ही बता दिया है. बडगाम के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. जहां मश्हूर टूरिस्ट प्लेस दूधपथरी में इस वक्त बर्फबारी हो रही है...
साथ ही, कुलगाम भी शदीद बर्फ़बारी हो रही है. इससे सैयाहती मक़ामात पर बर्फ़ की सफ़ेद चादर बिछ गई है और सैयाहों की तादाद में मज़ीद इज़ाफ़े का अनुमान है.
पटनी टॉप पर सीज़न की पहली बर्फ़बारी
दूसरे ओर, जहां उधमपुर ज़िले के मैदानी इलाक़ो में लगातार बारिश जारी है. वहीं, मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पटनी टॉप पर सीज़न की पहली बर्फ़बारी हो रही है. जिससे यहां मौजूद टूरिस्ट्स में काफी खुशी देखने को मिल रही है. बर्फबारी के बाद, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टूरिस्ट प्लेस की तरफ सैयाह रुख करेंगे...