Wayil Bailey Bridge : वाइल बेली ब्रिज को हटाने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी, किया विरोध प्रदर्शन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 24, 2024, 06:32 PM IST

Jammu and Kashmir : गांदरबल के डिप्टी कमिश्नर और R&B डिपार्टमें के चीफ इंजीनियर ने DDC चेयरपर्सन नुजहत इशफाक को यकीन दिलाया है कि पुराने वाइल बेली ब्रिज को नहीं हटाया जाएगा. 

बता दें कि ब्रिज को हटाने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी पाई जाती है. इसे लेकर बीते दिनों जेके यूनाइटेड मूवमेंट के प्रेसिडेंट इशफाक जब्बार की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए काम रूकवा दिया. 

गौरतलब है कि नुजहत इशफाक ने मौके पर पहुंच कर डिप्टी कमिश्नर और चीफ इंजीनियर से बात कर लोगों की परेशानियों से आगाह किया. इशफाक जब्बार का कहना है कि आसपास के दर्जनों गांव के लोग आने जाने के लिए इस पुल का इस्तेमाल करते हैं. 

इसके अलावा सोनमर्ग , नागबल और लद्दाख जाने वाले सैयाहों के अलावा अमरनाथ यात्री भी मुतबादिल रास्ते के तौर पर इसका इस्तेमाल करते हैं. स्थानीय लोग नए वाइल ब्रिज तक पहुंचने के लिए रास्ता न बनाए जाने पर भी सवाल उठा रहे हैं.