JK Forest Department : कंगन में Forest Department की टीम पर हुआ हमला, सात लोग गिरफ्तार !

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 06, 2025, 01:55 PM IST

Jammu and Kashmir : गंदरबल जिले के कांगन इलाके में वन विभाग ने सात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने एक पौधारोपण परियोजना के दौरान वनकर्मियों पर हमला किया. यह घटना सिंध रेंज के 69 नंबर कंपार्टमेंट में हुई, जहां Forest Department की टीम 8 हेक्टेयर वन भूमि पर पौधारोपण कार्य कर रही थी.

बता दें कि ‘कंपेन्सेटरी अफोरेस्टेशन मैनेजमेंट एंड प्लानिंग अथॉरिटी’ (CAMPA) द्वारा चलाए जा रहे इस प्रोजेक्ट को  साल 2022 में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अनुमोदित किया गया था. इस प्रोजेक्ट का मकसद थून से बदिपथरी सड़क के लिए डायवर्ट किए गए वन भूमि की क्षतिपूर्ति करना है. 

पौधारोपण का काम फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू हुआ था, लेकिन आरोपियों ने कार्य में खलल डालते हुए गांव वालों को उकसा दिया. जिन्होंने Forest Department की टीम पर पत्थर और लाठियों से हमला किया.

आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 115(2) और 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन धाराओं के तहत किसी को उकसाकर नुकसान पहुंचाना और सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने का आरोप है. 

सिंध वन प्रभाग के डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) ने इस प्रोजेक्ट के पर्यावरणीय संतुलन के लिए महत्व को बताते हुए स्थानीय निवासियों से शांतिपूर्ण ढंग से संवाद और सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का शांतिपूर्ण और सुरक्षित निष्पादन सभी के हित में है. 

यह पूरा मामला, स्थानीय समुदाय और वन विभाग के बीच संवाद की आवश्यकता को फिर से उजागर करती है.