Agriculture Development : गांदरबल के रेशम किसानों को दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग...

Written By Vipul Pal Last Updated: Oct 30, 2024, 04:14 PM IST

Jammu and Kashmir : Holistic Agriculture Development Program (HADP) 2024-25 के तहत गांदरबल के Sericulture Development Department की तरफ़ से तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. 

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 21 से ज़्यादा किसानों ने हिस्सा लिया और उन्हें Skill Development and Capacity building प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी गई. प्रोग्राम के दौरान माहिरीन और अफ़सरान ने किसानों को रेशम की क्वालिटी पैदवार के तरीक़े बताए. 

इसके साथ ही ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाले किसानों को सर्टिफ़िकेट से भी नवाज़ा गया. प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले किसानों ने इसकी तारीफ़ की...