Jammu and Kashmir : गांदरबल से श्रीनगर जाने वाली इस रोड का कार्य पूरा होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. खास तौर पर SKIMS hospital जाने वाले मरीज़ों को आसानी हुई.
दरअसल, साल 2017 से इस सड़क बनाने का काम Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana Department के तहत किया जा रहा था, जो अब जाकर पूरा हुआ है.
आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट के मुकम्मल होने से इलाक़े के लोगों में ख़ुशी की लहर है. और इसके लिए लोगों ने इंतज़ामिया और सरकार का शुक्रिया अदा किया है.
हालांकि इस सड़क का 10 फ़ीसद काम अब भी मुकम्मल होना बाक़ी है. जिस पर काम तेज़ी से चल रहा है. इस बारे में PMGSY Assistant Engineer Muqsit Masood Chishti ने कहा कि इस सड़क की तामीर में बेहतर क्वालिटी का पूरा ख़्याल रख रहे हैं...