जहां मैदानों में लोग कोहरे और और सर्द हवाओं से परेशान हैं तो पहाड़ों पर बर्फबारी कहर बरपा रही है. जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है...
शनिवार शाम से लगातार हो रही बर्फबारी से इलाके का तापमान लुढ़क गया है. मौसम पूरी तरह से सर्द हो चुका है. हालांकि, सोनमर्ग में ज़बरदस्त बर्फबारी और कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है.
सर्दी के चलते आलम यह है कि सड़क हो या मार्केट, घर हो या दुकानें सभी बर्फ की चादर से ढक गए हैं. बर्फ की वजह से सोनमर्ग के सभी रास्ते ब्लॉक हो गए...
इलाके के लोगों ने रास्तों से बर्फ को हटाने की कोशिश की. लेकिन बर्फ की परत काफी मोटी हो चुकी थी, जिसकी वजह से काफी दिक्कतें आ रही हैं...
सोनमर्ग के मौजूदा हालात यह हैं कि ताज़ा बर्फबारी से रास्तों पर बर्फ जमा हो गई है. पारा माइनस के आसपास पहुंच चुका है. जम्मू-कश्मीर हाईवे तो खुले हैं. लेकिन, मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन सोनमर्ग के रास्ते बर्फ की वजह से बंद पड़े है...