Ganderbal Rescue : कश्मीरियों ने बर्फ़बारी में फंसे टूरिस्ट्स को मस्जिद शरीफ़ में दी पनाह !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 28, 2024, 08:12 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में जारी बर्फबारी से रेलवे, सड़क और हवाई सफर पर असर हुआ है. कड़ाके की ठंड के बीच, रेल गाड़ियां लेट हैं तो कई फ्लाईट्स को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में, वादी-ए-कश्मीर घूमने आए कई टूरिस्ट भारी बर्फबारी के चलते बीच सफर में फंस गए हैं. 

इसी बीच, गांदरबल से एक ऐसी दिल को छू लेने वाली ख़बर सामने आई है, जो इंसानियत की मिसाल पेश करती है. दरअसल, भारी बर्फबारी की वजह से कुछ सैयाह श्रीनगर-लेह हाईवे पर फंस गए थे, लेकिन गुंड के मक़ामी लोगों ने अपनी परवाह किए बिना इन सैयाहों की मदद की. 

फंसे हुए सैयाहों को गुंड के मक़ामी लोगों ने मस्जिद शरीफ में पनाह दिया, साथ ही उन्हें ख़ाना और गर्मी भी फ़राहम की. सैयाहों ने मक़ामी लोगों का दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा मक़ामी वजह से उन्हें नई ज़िंदगी मिली है. 

बताया जा रहा है कि पहले मदद को लेने से सैयाह झिझक रहे थें. लेकिन मक़ामी लोगों के भरोसा दिलाने के बाद वो मदद लेने को राज़ी हो गए. एक दुसरे सैयाह के मुताबिक़, स्थानीय लोगों ने उन्हें परिवार जैसा महसूस कराया. लोगों ने इन टूरिस्ट्स की हर ज़रूरत को पूरी किया, चाहे वह ख़ाना हो, रहना हो या मेडिकल हेल्प.

टूरिस्ट्स के मुताबिक़, वो गुंड से लौटते वक़्त स्थानीय लोगों की मदद की यादें साथ लेकर जा रहे थे. यह वाक्या साबित करता है कि मुश्किल वक़्त में भी इंसानियत और मुहब्बत की जीत हो सकती है. गुंड के स्थानीय लोगों की मेहमाननवाज़ी और मदद ने उन्हें इस इलाक़े चर्चा का मुद्दा बना दिया है... 

कुलगाम पुलिस ने भी किया कमाल

वहीं, कुलगाम से भी राहत की खबर सामने आई है. जहां भारी बर्फबारी के बीच पुलिस ने एक कीमती जान बचाई. दरअसल, गुज़िश्ता रात देवसर के आदिगाम गांव से कुलगाम पुलिस को एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि नवाज अहमद मल्लाह नामके 30 बरस के शख्स को दिल का दौरा पड़ा है और मेडिकल हेल्प की जरूरत है.

कॉल में बताया गया कि लगातार बर्फबारी और फिसलन भरी सड़कों की वजह से इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचने में नामुम्किन सा है. इस कॉल के तुरंत बाद कुलगाम पुलिस एक्शन में आई और आनन फ़ानन में SHO देवसर की क़यादत में एक स्पेशल टीम बनाई गई. जो तुरंत मौके पर पहुंची और नवाज अहमद को अस्पताल पहुंचाकर उनकी कीमती जान बचाई. इस रेस्क्यू ऑपरेशन की इलाके के लोगों ने खूब तारीफ़ की है...