Jammu and Kashmir : कश्मीर के साथ ही जम्मू के जानीपुर में भी माता खीर भवानी का मेला लगता है. इसे लेकर, प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.
बता दें कि मंदिर में 13 जून की शाम से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है. 14 जून को दिन भर मंदिर में भजन कीर्तन होता है. भक्त इस दिन व्रत भी रखते हैं और महिलाएं पूजा अर्चना करती हैं.
गौरतलब है कि जानीपुर में हर साल लगने वाला ये मेला तीन दिनों तक चलता है. मंदिर कमेटी के मुताबिक इस साल 25 से 30 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि तुलमुला के अलावा कुलगाम, कुपवाड़ा और अनंतनाग में भी माता खीर भवानी का मंदिर है. जो भक्त किन्ही कारणों से तुलमुला नहीं जा पाते वो स्थानीय मंदिरों में ही पूजा पाठ और खीर को भोग चढ़ा कर माता का आशीर्वाद लेते हैं.
वहीं, इंतेजामिया की तरफ से भी मेले के दौरान सिक्योरिटी से लेकर सभी तरह के इंतेजाम किए गए हैं. सरकारी ऑफिस में काम करने वाले कश्मीरी पंडित मुलाजिमों के लिए 14 जून को छुट्टी का एलान किया गया है. ताकि लोग पूजा पाठ में हिस्सा ले सकें...