Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती घाटी की राजनीति में कदम रख चुकी हैं. इल्तिजा विधानसभा चुनाव में पार्टी की उम्मीदवारों के लिए भी स्क्रीय तौर पर चुनाव प्रचार कर रही हैं. इसी कड़ी में, इल्तिजा मुफ्ती ने शनिवार को कंगन असेंबली हल्के में PDP उम्मीदवार जमीत अली शाहीन के साथ एक मेगा रोड शो किया.
कंगन क्षेत्र में लार इलाके से शुरू होने वाले और इस रोड इस रोड शो में बड़ी तादात में लोगों ने हिस्सा लिया, जोकि गगनगीर तक जारी रहा.
रोड शो के दौरान केसर टीवी से बात चीत करते हुए, इल्तिजा मुफ्ती ने आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद, जम्मू-कश्मीर के सामने आने वाले संघर्षों पर गौर फरमाया. उन्होंने कहा, "जब जम्मू-कश्मीर में हालात बुरे था, खासकर आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद, तब मैं ही एकमात्र व्यक्ति थी जिसने आवाज उठाई."
वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला कोचुनौती देते हुए इल्तिजा ने गंदेरबल निर्वाचन क्षेत्र में उनके योगदान पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "मैं उमर अब्दुल्ला को चुनौती देती हूं कि वह दिखाएं कि उन्होंने गंदेरबल में कितना काम किया है. इल्तिजा ने कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया है."