Jammu and Kashmir : 2024 का लोकसभा चुनाव जारी है. ऐसे में, श्रीनगर लोकसभा हल्के के जनरल ऑब्जर्वर मुकुल कुमार और पुलिस ऑब्जर्वर संदीप सिंह चौहान ने गांदरबल का दौरा किया. दोनों अधिकारियों ने यहां एक हाई लेवल मीटिंग के दौरान 13 मई को होने वाली वोटिंग की तैयारियों का जाएजा लिया.
मीटिंग में जिला इलेक्शन ऑफिसर , एसएसपी, एडीडीसी, एडीसी, असिस्टेंट कमिश्नर रेवन्यू, एसडीएम और नोडल ऑफिसर्स के अलावा असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर भी मौजूद रहे. इस मौके पर जिला इलेक्शन ऑफिसर श्यामबीर सिंह ने दोनों ऑब्जर्वर के सामने SVEEP, EVM, पोलिंग स्टेशन समेत चुनाव से संबंधित अन्य चीजों की तफ्सील से जानकारी दी.
वहीं, जनरल ऑब्जर्वर ने चुनावी ड्यूटी में लगे, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आपसी तालमेल के साथ काम करने की हिदायत दी. मीटिंग के बाद, ऑब्जर्वर ने क्षेत्र के कुछ पोलिंग स्टेशन का भी दौरा किया. बता दें कि इस बार, जिले में 2 लाख 5 हजार 29 वोटर्स अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए, जिले में कुल 24 स्पेशल पोलिंग बूथ समेत कुल 260 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.