Public Outreach Program : पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम के तहत गांदरबल के DC ने सुनी जनता की आवाज !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 16, 2024, 07:50 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के मानसबल में डिप्टी कमिश्नर श्यामबीर ने पब्लिक आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन किया. प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों की परेशानी से रूबरू होकर परेशानी को दूर करना है. 

इस दौरान, बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों ने शिरकत की और डिप्टी कमिश्नर के सामने लकड़ी की दस्तेयाबी, पानी की पाइपों से रिसाव की वजह से श्रीनगर बांदीपोरा रोड को नुकसान, सफापोरा-गंदेरबल रोड को चौड़ा करने, डाकघर के पिन कोड के मुद्दे, Old Age Pension Scheme के मुद्दे, सिंचाई नहर पर encroachment, PHC में मुलाज़मीन की कमी, ग्राताबल कब्रिस्तान में रिटेनिंग वॉल की ज़रूरत, खेल के मैदान में कचरे के डंपिंग,बिजली कटौती जैसे मुख्तलिफ मुद्दों को उठाया गया. 

लोगों द्वारा उठाए गए मुद्दों को ध्यान से सुनने के बाद, डिप्टी कमिश्नर ने  Overall development के लिए ऑफिसर्स को सभी परेशानी को जल्द से जल्द दूर करने का ऑर्डर दिया. इसके बाद, डिप्टी कमिशनर ने स्थानीय लोगों से गवर्नमेंट स्कीम का फायदा उठाने की अपील की...