Inspection of Transit Camp : गांदरबल डिप्टी कमिश्नर ने किया ट्रांज़िट कैंप का दौरा !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 07, 2024, 06:29 PM IST

Jammu and Kashmir : गांदरबल के डिप्टी कमिश्नर शयामबीर ने शनिवार को Wandhama के Transit Camp का दौरा किया. और यहां पर जारी डेवलपमेंट काम का जायज़ा लिया...

इसके साथ ही, यहां पर रहने वाले वाले migrant employees को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायज़ा लिया. इस दौरे पर डिप्टी कमिश्नर के साथ ADC, Gulzar Ahmad, R&B के Executive Engineer, Tehsildar Tulmulla, समेत अन्य अधिकारी भी साथ रहे...

इस मौक़े पर डिप्टी कमिश्नर ने यहां पर ज़ेरे तामीर कई ब्लॉक को तय वक़्त पर मुकम्मल करने की हिदायत दी. साथ ही क्वालिटी मेनटेन पर करने पर भी ज़ोर दिया... Jal Shakti Department के अधिकारियों को पानी की सप्लाई बेहतर करने पर भी ज़ोर दिया...