Amarnath Yatra 2024 : नुनवान और चंदनवारी बेस कैंप के दौरे पर पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा, अमरनाथ यात्रा की समीक्षा की...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 10, 2024, 02:33 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने बुधवार को नुनवान और चंदनवारी बेस कैंप का दौरा किया. LG सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की.

गौरतलब है कि आज सुबह बेस कैंप पहुंचकर, एलजी सिन्हा ने सर्विस प्रोवाइडर्स, डॉक्टरों, सफाई कर्मचारियों, प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत की. साथ ही, यात्रियों को दी जाने वाली आवास, लंगर, बिजली और पानी की आपूर्ति, सफाई, स्वास्थ्य, यातायात और सुरक्षा प्रबंधन और अन्य सुविधाओं जैसी विभिन्न सेवाओं का भी मूल्यांकन किया. 

इस दौरान, उन्होंने सभी संबंधित विभागों और सेवा प्रदाताओं को यात्रा के सुरक्षित और सुचारू संचालन के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया. उपराज्यपाल ने यात्रियों से बातचीत कर उनके यात्रा अनुभव के बारे में भी जानकारी ली.

वहीं, अनंतनाग जिले के डिप्टी कमिश्नर (DC), सईद फखरुद्दीन हामिद ने बेस शिविरों (base camp) में मौजूद यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में उपराज्यपाल को जानकारी दी. 

इसके अलावा, इस दौरे के वक्त एलजी सिन्हा के साथ श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के CEO मंदीप कुमार भंडारी, IGP कश्मीर, विधि कुमार बिरदी और डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी भी मौजूद रहे...