Breaking News : गुंड में बड़ा हादसा, 4 की मौत, दर्जनों घायल !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 23, 2025, 05:07 PM IST

Jammu and Kashmir : सेंट्रल कश्मीर के गांदरबल जिले के गुंड कंगन इलाके में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 3 पर्यटकों और 1 स्थानीय निवासी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए.

कैसे हुआ हादसा ?

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, एक कैब और बस की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दर्जनों यात्री घायल हो गए.

घायलों का इलाज जारी

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सभी घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को बेहतर इलाज के लिए SKIMS सौरा रेफर किया गया.

शोक की लहर, प्रशासन सतर्क

घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय लोग और प्रशासन घायलों की मदद में जुटे हैं. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.