Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर असेंबली चुनाव 2024 का जाएजा लेने के लिए विदेशी ऑब्जर्वर्स का एक डेलिगेशन बुधवार को श्रीनगर पहुंचा. सूत्रों के मुताबिक, इस डेलिगेशन में अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, सोमालिया, पनामा , नाइजेरिया, साउथ अफ्रीका, नार्वे, तंजानिया, अल्जेरिया समेत 16 मुल्कों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
इनके साथ, गृह मंत्रालय के सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे. केंद्र सरकार के बुलावे पर विदेशी डेलिगेशन जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं. खबरों के मुताबिक, विदेशी ऑब्जर्वर्स का यह डेलिगेशन श्रीनगर और बडगाम जिले के कुछ इलाकों का दौरा कर चुनाव प्रक्रिया का जाएजा लेगा.
हालांकि, घाटी के स्थानीय पार्टियों ने केंद्र सरकार की इस फैसली की निंदा की है. पोलिंग के दौरान विदेश डेलिगेशन के जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्र की सख्त निंदा की.
गौरतलब है कि गांदरबल और बडगाम से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार और पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने वोटिंग को मुल्क का अंदरूनी मामला बताते हुए कहा कि हमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए किसी दूसरे देश के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
उमर अब्दुल्ला ने विदेश मंत्रालय की ओर से 16 विदेशी डेलिगेशन को इलेक्शन प्रोसेस का मुआयना करने के लिए श्रीनगर दावत दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये इकदाम सरकार के रवायती मोकिफ के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि अगर गैरमुल्की सफीरों को इलेक्शन के दौरान दावत दी जा सकती है तो गैरमुल्की मीडिया को इलेक्शन कवरेज से दूर क्यों रखा गया ?