Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बुधवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है. ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने UT के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को शव्वाल महीने का चांद देखे जाने की तस्दीक की .
आपको बता दें कि ग्रैंड मुफ्ती ने कहा, उनकी अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति ने यह फैसला किया है. इस कमेटी में मीरवाइज़ उमर फारूक, मौलाना रहमतुल्लाह कासमी, मौलाना अब्दुल लतीफ अलकंदी, गुलाम रसूल हामी और जम्मू और चिनाब घाटी के उलेमा शामिल हैं.
उन्होंने लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा, यह त्यौहार हम सभी के लिए ढेर सारी खुशी, शांति और ख़ुशहाली लेकर आए.
वहीं, आज ईद की नमाज़ पढ़ने के लिए, बड़ी तादाद में लोग अपने घरों से निकल कर मस्जिद पहुंचे और ईद की नमाज़ अदा की.
गौरतलब है कि मस्जिदों में नमाज़ियों के लिए ख़ास इंतेज़ाम किए गए हैं. इस बीच पूरे जम्मू कश्मीर और लद्दाख में सिक्योरिटी के भी सख़्त इंतेज़ाम किए गए हैं .