Jammu and Kashmir : सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बीच बुधवार से बूढ़ा अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है. दरअसल, आज सुबह जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया.
आपको बता दें कि पहला जत्था जम्मू से राजौरी होते हुए बुधवार देर शाम पुंछ पहुंचेगा. पहले जत्थे में कुल 687 श्रद्धालु शामिल हैं. ऐसे में, यात्रा के राजौरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. यात्रियों के लिए सुंदरबनी में नाश्ते का इंतेजाम किया गया था. यहां से चलकर यात्री राजौरी कैम्प पहुंचे. जहां दो घंटे तक उन्होंने विश्राम किया. दोपहर के खाने के बाद यात्रियों को पुंछ के लिए रवाना किया गया.
वहीं, आज रात यात्री पुंछ कैम्प में ही रुकेंगे. वहीं, यात्रा के ये पहला जत्था कल मंडी में श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर में दर्शन करेगा . बता दें कि ये यात्रा रक्षा बंधन से एक दिन पहले खत्म होती है. इस यात्रा में जम्मू कश्मीर के अलावा दूसरी रियासतों के हजारों भक्त शामिल होते हैं. भक्तों का मानना है कि 12 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के बारे में कहा जाता है, बूढ़ा अमरनाथ के बेगैर अमरनाथ यात्रा पूरी नहीं होती है.