Jammu and Kashmir : इन दिनों घाटी में क्रिकेट टूर्नामेंट्स को लेकर नौजवानों में गज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है. हर जिले में नौजवान इस खेल के प्रति दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में बडगाम के खग इलाके में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें नौजवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
बता दें कि बडगाम जिला प्रशासन के सहयोग से हमचिपोरा गांव में आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच, टीम राइजिंग स्टार ट्रैपे और NCC हमचिपोरा के बीच हुआ. जिसमें, राइजिंग स्टार ट्रैपे ने NCC हमचिपोरा को 4 रनों से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया.
टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पूर्व MLA और खानसाहिब विधानसभा क्षेत्र के इनचार्ज सैफ़ उद दीन भट भी मौजूद थे. जिन्होंने विनर टीम को ट्रॉफी दी. इस मौके पर सैफ़ उद दीन भट ने कहा कि, मुझे खुशी है कि हमारे नौजवान इस तरह क्रिकेट खेल रहे हैं और इस सर्वोत्तम खेल के प्रति उनमें जो उत्साह देखने को मिल रहा है वो काफी सराहनीय है.
इसके आलावा सैफ़ उद दीन भट ने इलाके के खिलाड़ियों की शिकायतें सुनीं और उनकी हर मुमकिन मदद करने का भरोसा भी दिया.