Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के बडगाम में एक तेंदुआ (Leopard Capture) पकड़ा गया है. दरअसल, आज सुबह वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने (Wildlife Department) को बडगाम जिले के पाखेरपोरा में एक तेंदुए के हमले की खबर मिली. जिसके बाद, वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने (Wildlife Department) ने इलाके से तेंदुए को जिंदा पकड़ा लिया है.
गौरतलब है कि इस पकड़े गए तेंदुए ने इलाके के मवेशियों पर हमला किया था. जिसके बाद, इलाके के लोगों ने वन्यजीव विभाग ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की.
वहीं, वन्यजीव विभाग के BO बशीर अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "वन्यजीव विभाग हमेशा लोगों की सुरक्षा के लिए मौजूद है. इसके अलावा, स्थानीय लोगों को किसी भी जंगली जानवर के देखे जाने पर वन्यजीव विभाग से संपर्क करना चाहिए."
इसके अलावा, बशीर अहमद ने इलाके के लोगों स करते हुए कहा कि "लोगों को शाम के समय अपने वार्डों पर निगरानी रखनी चाहिए और जंगली जानवर को देखने पर खुद को उनसे दूर रखना चाहिए."