Jammu and Kashmir : बडगाम ज़िला हेडक्वार्टर से 8 किलोमीटर दूर नुनार गांव में लोग बुनियादी सुविधाओं से महरुम हैं. गांव को ज़िले के अन्य इलाक़ों से जोड़ने वाली लिंक रोड दलदली ज़मीन में तब्दील हो गई है.
बता दें कि रोड की इस खस्ता हालत की वजह से इलाक़े में लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, बिजली के तार झूल रहे हैं और पेड़ों से बंधे हुए हैं. आलम ये है कि स्थानीय लोग बताते हैं कि उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. इसी सब को देखते हुए लोगों ने इन्तेज़ामिया से इस ओर ध्यान देने की अपील की है.
वहीं, बडगाम का ही एक दूसरा इलाक़ा है काचीपूरन. जहां के लोग आज़ादी के बाद से अबतक बुनियादी सुविधाओं का इंतेज़ार कर रहे हैं. दरअसल, दूधपथरी से महज़ कुछ ही दूर पर मौजूद इस गांव में रोड कनेक्टिविटी नहीं है.
रोड न होने से, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि इतने बरसों में भी इस ओर ज़िला इंतेज़ामिया ने ध्यान नहीं दिया है. लोगों ने अब ज़िला इंतेज़ामिया से इस इलाक़े में भी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की अपील की है.