International Women's Day:सोशल वैलफेयर डिपार्टमेंट ने बडगाम में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Written By Shivani Thakur Last Updated: Mar 07, 2024, 09:03 PM IST
AMP

जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले में, सोशल वैलफेयर डिपार्टमेंट ने जिला समाज कल्याण अधिकारी उबैदुल खज़ेर के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मोके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया.इस अवसर पर विभिन्न स्टॉक होल्डर्स कार्यक्रम में शामिल हुए.

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में मोजूद जेंडर डिफ्रेंस,भेदभाव के संबंध में जागरूकता पैदा करना था. कार्यक्रम में एक ग्रुप डिस्कशन भी हुआ भी जिसमें कई प्रतिभागियों ने घरेलू हिंसा, उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर अपनी राय साझा की. कार्यक्रम में सोशल वैलफेयर डिपार्टमेंट के मोजूद कर्मचारी का कहना था कि इस  कार्यक्रम के जरीये उनका उद्देश्य औरतों के पास मोजूद   कानूनी अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करना है.