Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में बडगाम की बीरवाह तहसील के अलग-अलग गांवों के लोगों ने सरकार से बीरवाह सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में लेप्रोस्कोपी सर्विस स्थापित करने की अपील की है.
बता दें कि रविवार को इलाके के लोगों ने अस्पताल प्रशासन से आग्रह किया है चूंकि ये सहूलत इस जदीद सर्जिकल ऑपशन की अदम मौजूदगी की वजह से इस वक़्त ओपन सर्जरियों पर अनहसिर करती है. पेसेंट्स ने कहा कि बीरवाह सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल कश्मीर घाटी में सेहत सहूलत फ़राहम करने वाले क़लीदी इदारों में से एक है, फिर भी यहां अब तक खुली सर्जरियों होती हैं .
लेप्रोस्कोपी सर्विस न होने से मरीज़ों को मजबूरन अन्य सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए जाना पड़ता है ..
आपको बता दें कि, लेप्रोस्कोपी सर्जरी में कैमरा लगे एक छोटे से टूल का इस्तेमाल कर स्क्रीन में वीडियो देख कर सर्जरी की जाती है. जिसके कारम ओपन सर्जरी से बचा जा सकता है...