Jammu and Kashmir : पूरे मुल्क के साथ जम्मू कश्मीर में लोकसभा इलेक्शन को लेकर बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार जारी है. सभी पार्टियों की तरफ़ से लगातार चुनावी मुहिम चलाई जा रही है.
इसी कड़ी में बडगाम ज़िले के रायर खासाहिब में नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से जनसभा का आयोजन किया गया. कन्वेंशन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और NC उम्मीदवार आग़ा रूहुल्ला मेहदी भी मौजूद रहे.
इसके अलावा, जनसभा में उमर अब्दुल्ला ने लोगों को संबोधित किया. वहीं, उमर अब्दुल्ला ने अपने संबोधन के दौरान, आगा रूहुल्ला के हक में लोगों से वोट की अपील की.