Forest Department : कई साल पहले लकड़ी कटाई से खत्म हो गया था तोसा का जंगल, अब मैदान में लौटी हरियाली !

Written By Vipul Pal Last Updated: Aug 02, 2024, 08:04 PM IST

Jammu and Kashmir : कई साल पहले बडगाम स्थित तोसा मैदान बड़े पैमाने पर लकड़ी की कटाई का शिकार हो गया था. जहां तस्करों ने लाखों पेड़ काट दिए थे और कई हेक्टेयर ज़मीन बंजर छोड़ दी थी. 

कनेक्टविटी की कमी समेत कई चैलेंज के चलते फोरेस्ट डिपार्टमेंट को नए पेड़ लगाने और खुले इलाक़ों को हरा भरा बनाने में कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बावजूद फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने खुले बंजर इलाक़े में लाखों पेड़ लगाने में कामयाबी हासिल की. जिसकी वजह से ये इलाक़ा एक बार फिर हरा भरा नज़र आ रहा है. 

गौरतलब है कि फोरेस्ट डिपार्टमेंट के एक ऑफिसर ने बताया कि यहां पेड़ लगाना काफी मुश्किल था, क्योंकि इस इलाक़े कर रोड कनेक्टिविटी नहीं थी, फिर भी वो लाखों पेड़ लगाने में कामयाब रहे.