Self Defence Program : मिशन शक्ति के तहत बडगाम में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 25, 2024, 04:18 PM IST

Jammu and Kashmir : लड़कियों में स्वाभिमान और उन्हें मिले हकों को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए बडगाम में एक जागरुकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया. बता दें कि सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की ओर से इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था.  

मिशन शक्ति के तहत शोगपोरा स्थित गर्ल्स हाई स्कूल में आयोजित इस प्रोग्राम में सौ से ज्यादा लड़कियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की भी ट्रेनिंग दी गई. ऐसे में, ट्रेनिंग को लेकर लड़कियों में खासा जोश खरोश देखा गया. 

प्रोग्राम में कराई गईं गतिविधियों को देखते हुए छात्राओं ने भविष्य में भी इसी तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने की बात कही. बता दें कि लड़कियों ने कहा, इन कार्यक्रम के जरिए शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहने के साथ ही उनमें सेल्फ कॉन्फिडेंश भी आएगा. 

वहीं, ट्रेनिंग प्रोग्राम में लड़कियों बड़ी तादाद में हिस्सा लिया. जिसके कारण, मिशन शक्ति के अधिकारियों में भी खासा उत्साह देखा गया. गौरतलब है कि मिशन शक्ति 2019 से ही अलग-अलग शोबों मे महिलाओं को एम्पावर करने की कोशिश कर रहा है.