Jammu and Kashmir : लोकसभा मतदान का दिन करीब आने के साथ ही वोटर्स के लिए जागरूकता मुहिम भी जोर पकड़ती जा रही है . इलेक्शन कमीशन की हिदायत पर सभी जिलों में सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन इलेक्टोरल प्रोग्राम के तहत वोटर्स को लोकतंत्र में वोट की अहमियत के बारे में जानकारी दी जा रही है.
ऐसे में, इस हवाले से बडगाम के चडूरा में शुक्रवार को एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया . ज़िला इलेक्शन ऑफिसर अक्षय लाब्रू और ज़िला नोडल ऑफिसर राजीव अबरोई की अध्यक्षता में एक रैली भी निकाली गई .
इस रैली के ज़रिेए महिलाएं, फर्स्ट टाइम वोटर्स, बुज़ुर्गों को वोटिंग की अहमियत के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ-साथ वे किस तरह अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसकी भी जानकारी दी गई.
वहीं, डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर ने इस दौरान सभी लोगों से बड़ी तादाद में वोट करने की अपील की...