Budgam Police : बडगाम पुलिस का आतंकवाद विरोधी रणनीतियों पर जोर!

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 17, 2025, 04:56 PM IST

Jammu and Kashmir : केंद्रीय कश्मीर के उप महानिरीक्षक (DIG) राजीव ओमप्रकाश पांडे-IPS ने सोमवार को बडगाम में एक हाई लेवल सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग की. इस बैठक में जिले के मौजूदा सुरक्षा हालात और आतंकवाद विरोधी रणनीतियों पर खास गौर किया गया.

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बडगाम, निखिल बोरकर IPS, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (SDPOs), और जिले के स्टेशन हाउस अधिकारियों (SHOs) ने हिस्सा लिया.

बैठक के दौरान, सुरक्षा हालात का विस्तृत मूल्यांकन किया गया, जिसमें हालिया घटनाक्रम और चुनौतियों पर विशेष ध्यान दिया गया. DIG ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा योजनाओं की निरंतर समीक्षा और सुधार की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने प्रभावी आतंकवाद विरोधी रणनीतियों और सक्रिय कानून प्रवर्तन उपायों के महत्व को रेखांकित किया.

SSP बडगाम ने आतंकवाद विरोधी अभियानों, कानून और व्यवस्था बनाए रखने, और जिले में मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों और दूसरी गैरकानूनी गतिविधियों से निपटने के लिए उठाए गए कदमों पर बात की. 

DIG ने संवेदनशील टारगेट्स की सुरक्षा को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया, ताकि सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. उन्होंने अधिकारियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी करने का निर्देश दिया, ताकि गलत सूचना के प्रसार को रोका जा सके जो कानून और व्यवस्था को बाधित कर सकती है. उन्होंने जांच के दौरान, तकनीकी साधनों के उपयोग पर भी जोर दिया और पुलिस-पब्लिक संबंधों को मजबूत करने के लिए PCPG बैठकों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया.

DIG ने नए आपराधिक कानूनों के सख्त कार्यान्वयन के निर्देश दिए. उन्होंने फील्ड अधिकारियों को आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र और नशीले पदार्थों की तस्करी से सख्ती से निपटने का आदेश दिया.

वहीं, इस बैठक का समापन, जिले में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए समन्वित सुरक्षा प्रयासों को बढ़ाने की दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ हुआ.