Budgam Police : जनवरी महीने में Budgam Police ने अवैध खनन करने वालों पर कसी नकेल...

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 03, 2025, 04:35 PM IST

Jammu and Kashmir : बडगाम पुलिस ने इस साल जनवरी महीने में अवैध खनन के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए 19 वाहनों को जब्त किया है. इन वाहनों में 10 टिपर्स, 4 ट्रैक्टर और 5 JCB शामिल हैं. जो जिले के पोंचगुंड, कुमरू, बदरान, मगम और नारबल इलाके से पकड़े गए.

बता दें कि पुलिस ने इस मुहिम में 2 FIR भी दर्ज की गई हैं, जो अवैध खनन और खनिजों के परिवहन में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के रूप में की गई हैं.

गौरतलब है कि पुलिस की यह कार्रवाई बडगाम में अवैध खनन को रोकने के लिए एक मुहिम का हिस्सा है. इस ऑपरेशन में जिले के सभी पुलिस थाना और भूविज्ञान और खनन विभाग के अधिकारी एक्टिव तौर पर शामिल हैं. इसके साथ ही, गैरकानूनी खनन में शामिल व्यक्तियों पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है.

बडगाम पुलिस की यह पहल जिले में पर्यावरणीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता को दिखाती है. गैरकानूनी खनन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए यह कदम अहम है.

पुलिस डिपार्टमेंट ने जिले के लोगों से अपील की है कि यदि किसी को अपने आसपास गैरकानूनी खनन की कोई जानकारी मिले तो वह पुलिस को सूचित करें. बडगाम पुलिस ने जनता को आश्वासन दिया है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी  कानून कार्रवाई की जाएगी.

यह कार्रवाई बडगाम पुलिस की दृढ़ नीयत को दर्शाती है कि वह जिले में अवैध खनन को समाप्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.