Jammu and Kashmir : बडगाम पुलिस ने एक बार फिर ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीरवाह इलाके में दो ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 575 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद किया है. यह कार्रवाई इलाके से ड्रग तस्करी की समस्या को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक और कदम है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीरवाह पुलिस स्टेशन की टीम ने ASI मोहम्मद शफी की नुमाइंदगी में लारबल ब्रिज के पास नाका चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों को रोका. पुलिस को देख, उन्होंने एक हरे रंग की पॉलिथीन बैग को सड़क किनारे फेंक भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने धर दबोचा. इस बैग से तकरीबन 575 ग्राम चरस जैसा पाउडर बरामद हुआ.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रमीज अहमद गनी (हार्डू लट्टीना निवासी) और दानिश अहमद शेख (लारबल निवासी) के रूप में हुई है. पुलिस ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और NDPS Act की धारा 8/20, 29 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बडगाम पुलिस ने बताया कि वह जनता के सहयोग से ड्रग तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. और जिले में ड्रग तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ड्रग तस्करी से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
यह कार्रवाई, बडगाम पुलिस की सक्रियता और समाज को ड्रग फ्री बनाने की कोशिशों को दर्शाती है. पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी...