Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024: उमर अब्दुल्ला और आगा मुंतजिर मेहदी की बीच टक्कर से बडगाम में चुनाव दिलचस्प ! 

Written By Vipul Pal Last Updated: Sep 12, 2024, 12:10 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के बडगाम असेंबली हल्के में चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और आगा मुंतजिर मेहदी के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है. 

सेंट्रल कश्मीर की बडगाम सीट पर दो बड़े चेहरों के मैदान में होने से हल्के के चुनाव का मिजाज काफी बदल गया है.   

बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का मुकाबला PDP के आगा सैयद मुंतजिर मेहदी से है, जो अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस चुनाव में निर्दलीय और Third Party उम्मीदवार अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं...

इसके अलावा, चुनावी माहौल का रंग चढ़ते देख, बडगाम शहर के लोग चुनाव को लेकर चर्चा और बहस में लगे हुए हैं...