Jammu and Kashmir : बडगाम जिले की खग तहसील में सोज़नी कला के कारीगरों ने इस कला को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कीमों में सुधार की मांग की है. बता दें कि खग अपनी विशेष सोज़नी कला के लिए जानी जाती है. यहाँ के कारीगर इस पारंपरिक कला को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाते जा रहे हैं.
हाल ही में, हस्तशिल्प विभाग ने भी इस कला को बढ़ावा देने के लिए कई नई स्कीमों की शुरुआत की है. हालांकि, इन स्कीमों की शुरुआत के बावजूद खग के सोज़नी कारीगरों ने इस को लेकर चिंता ज़ाहिर की है. कारीगरों का कहना है कि नई स्कीमों का फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों तक पहुंच रहा है जो पहले से इनके बारे में जानते हैं. ज्यादातर लोगों को इन स्कीमों की कोई जानकारी ही नही हैं. ऐसे में कारीगरों ने विभाग से से अपील की है कि वो इन स्कीमों का व्यापक ऐलान करे, ताकि सभी कारीगरों को सही जानकारी मिल सके और वो इन स्कीमों का पूरा फायदा उठा सकें.
इसके अलावा, लोगों ने एलजी से भी अपील की है कि वो इस इलाके की ओर ज्यादा ध्यान दें और सोज़नी कला को संरक्षित रखने के लिए ज़रुरी कदम उठाएं. आपको बता दें कि सोज़नी कला एक तरह की कढ़ाई है जो अपने पेचीदा डिजाइन, नाजुक टांके और टाइमलेस एलिगेंस के लिए मशहूर है. जो जम्मू-कश्मीर की संस्कृति और विरासत को संरक्षित करती है...