Jammu and Kashmir : बारामूला के गुलमर्ग में पहली बार महिलाओं के लिए स्नो क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया . यूथ सर्विस एंड स्पोर्ट्स डिपार्टमेन्ट और गुलमर्ग डेवलपमेंट अथॉरीटी ने मिलकर इस मैच का उदघाटन किया .
इस दौरान, गुलमर्ग डेवलपमेन्ट अथॉरीटी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर वसीम राजा, तंगमर्ग के तहसीलदार जावीद अहमद, टंगमर्ग के एसएचओ ने कुंजर और तंगमर्ग की दो वुमेन्स टीमों के बीच एक रोज़ा स्नो क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया . दोनों टीमों के बीच 6 ओवर का स्नो क्रिकेट मैच खेला गया .
जिसमें टंगमर्ग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और कुंजर की टीम को मात्र 14 रनों का टार्गेट दिया . इस मैच में कुंजर टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी जीती.
वहीं, इस मौके पर वुमेन्स प्लेयर्स ने कहा कि आने वाले समय में हर गेम्स में महिलाओं के फिजीकल और मैंटल डेवलपमेन्ट को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की पहल की जाएगी .