Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कश्मीर घाटी की स्थानीय पार्टियां, नेता और चुनाव आयोग काफी संजीदा है. ऐसे में, बारामूला जिले के डिप्टी कमिश्नर (DC) मिंगा शेरपा ने एक निजी स्कूल का दौरा किया.
चुनाव आयोग के SVEEP मुहिम के तहत इस स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूली छात्रों के बीच आयोजित इस प्रोग्राम की अध्यक्षा DC मिंगा शेरपा ने की.
बता दें कि देश के लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए, जिला प्रशासन अलग-अलग इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
वहीं, स्कूल के छात्रों ने कहा कि लोगों पर मतदाता जागरूकता प्रोग्राम का असर होगा. जिससे, ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करेंगे.