Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के सोपोर में कल रात से चल रहे एनकाउंटर में 2 दहशतगर्द ढेर कर दिए गए. जबकि एक दहशतगर्दों की तलाश जारी है. इलाके में दहशतगर्दों और सिक्योरिटी फोर्सेज़ के बीच एनकाउंटर जारी है.
बता दें कि सिक्योरिटी फोर्सेज़ को सोपोर के सागीपोरा इलाक़े में दहशतगर्दों के एक ग्रुप के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिला थी...
जिसके बाद सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने पूरे इलाक़े को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान छिपे हुए दहशतगर्दों ने सिक्योरिटी फोर्सेज़ पर गोली चला दी. जिसके बाद सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने जावाबी कार्रवाई करते हुए दहशतगर्दों पर फायरिंग शुरू कर दी...
इस बीच सिक्योरिटी फोर्सेज़ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. फौज ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है...
गौरतलब है कि घाटी में बढ़ रहे दहशतगर्दाना हमलों के बाद, सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने एंटी टेरर अभियान को बढ़ा दिया है. पिछले 60 घंटों के दौरान दो दहशतगर्द मारे गए. एक कुपवाड़ा ज़िले के लोलाब इलाके में और दूसरे दहशतगर्द को सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने बांदीपोरा जिले के केटसुन जंगलों में मार गिराया है...
वहीं, जम्मू कश्मीर के LG ने साफ कर दिया है कि जो भी दहशतगर्दों की मदद कर रहा है वो इसकी भारी कीमत चुकाएगा...