Action Against Drugs : सोपोर में पुलिस का बड़ा एक्शन, घाटी के कुख्यात ड्रग तस्कर की लाखों की संपत्ति कुर्क !

Written By Vipul Pal Last Updated: May 15, 2024, 05:59 PM IST

Jammu and Kashmir : नशीले पदार्थों की तस्करी के खतरे से निपटने और समाज से नशीली दवाओं की रोकथाम में पुलिस बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोपोर के कुख्यात ड्रग तस्कर की लाखों की संपत्ति कुर्क की है. 

गौरतलब है कि सोपोर पुलिस ने बुधवार को NDPS एक्ट 1985 के तहत रेबन गांव में स्थित लगभग 16 लाख की कीमत का एक मंजिला आवासीय घर और लगभग 5 लाख की कीमत वाली 10 मरला जमीन कुर्क की है. 

बता दें कि पुलिस ने रेबन गांव के कुख्यात ड्रग तस्कर मोहम्मद अशरफ गनी का एक मंजिला मकान कुर्क कर लिया है. 

बताया जा रहा है कि कुर्क की गई संपत्ति नशीली दवाओं की बिक्री से खरीदी गई थी. सूत्रों के मुताबकि, जांच से पता चला कि ड्रग तस्कर मोहम्मद अशरफ गनी ने इस संपत्ति का इस्तेमाल ड्रग्स की अवैध तस्करी के लिए किया था. 

आपको बता दें कि इस तरह की अचल संपत्ति को निशाना बनाकर, पुलिस ने नशे के व्यापार में शामिल ड्रग तस्करों पर करारा प्रहार किया है. जिससे, पुलिस को उममीद है कि अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों पर असर पड़ेगा. 

वहीं, नशा तस्करों और अपराधियों की चल - अचल संपत्ति को निशाना बनाने से, इन अपराधियों का प्रभाव कम किया जा सकता है. लोगों का मानना है कि अपराधियों को उनके लाभ का फायदा न मिलने से घाटी नशा व्यापारियों को कमजोर किया जा सकता है. 

इसके अलावा, आम जनता ने नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ, पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की सराहना की है.