Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के सोपोर में पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने चेकिंग मुहिम के दौरान एक आतंकी मददगार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से आईईडी (IED) बनाने का सामान, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने बोमई थाने में अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है. दरअसल माचीपोरा, बोमई में पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) के ज़रिए नाकेबंदी की गई थी.
ऐसे में, नाकेबंदी को देखकर एक गाड़ी के ड्राईवर ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान वहीद उल जहूर के तौर पर हुई है. पकड़ा गया व्यक्ति श्रीनगर का रहने वाला बताया जा रहा है.
वहीं, तलाशी के दौरान वाहन से दो तुर्की पिस्टल, तीन तुर्की पिस्टल मैगजीन, 41 पिस्टल राउंड, दो चीनी ग्रेनेड, एक तुर्की पिस्टल साइलेंसर, आईईडी बनाने का सामान और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है...