Quadrilateral Battle : बारामूला सीट पर इंजीनियर रशीद को सपोर्ट करेगी DPAP, होगा चौतरफा मुकाबला !

Written By Vipul Pal Last Updated: May 16, 2024, 06:55 PM IST

Jammu and Kashmir : बारामूला लोकसभा सीट पर मुकाबला चौतरफा होने जा रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस से उमर अब्दुल्ला , पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन और पीडीपी के फैयाज अहमद मीर के अलावा, यहां से लंगेट के पूर्व MLA इंजीनियर रशीद भी चुनावी मैदान में हैं.

गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद की पार्टी- डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी ने बारामूला से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक DPAP चयरमैन गुलाम नबी आज़ाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इंजीनियर रशीद का समर्थन करने का इशारा दे दिया है. 

गुलाम नबी आज़ाद का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ता, उमर अब्दुल्ला और सज्जाद लोन की बनिस्बत ज्यादा अहल समझते हैं. लिहाज़ा वो उन्हें इंजीनियर रशीद के समर्थन से नहीं रोक सकते. 

आपको बता दें कि पिछले लोकसभा इलेक्शन में इंजीनियर रशीद को PDP और कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले थे. हालांकि, टेरर फंडिंग मामले में इंजीनियर रशीद इस वक्त जेल में हैं. वहीं, उनके बेटे उनके लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं...