Jammu and Kashmir : बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर रशीद की ज़मानत आर्ज़ी पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA को नोटिस जारी कर अपना मोकिफ रखने को कहा है.
वहीं, मामले की सुनवाई के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की गई है. बीते दिनों इंजीनियर रशीद के वकीलों की जमानत अर्जी पर बहस सुनने के बाद अदालत ने ये नोटिस जारी किया है.
आपको बता दें कि अवामी इत्तेहाद पार्टी भी असेंबली इलेक्शन लड़ने की तैयारी है. इंजीनियर रशीद की लीगल टीम चाहती है कि चुनाव प्रचार के लिए उन्हें अदालत से जमानत दी जाए.
गौरतलब है कि बीती 5 जुलाई को लोकसभा मेम्बर के तौर पर शपथ लेने के लिए उन्हें दो घंटे की कस्टडी पेरोल पर रिहा करने का ऑर्डर दिया था.
इंजीनियर रशीद ने लोकसभा चुनाव 2024 में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को करीब एक लाख वोटों से हराकर बारामूला सीट से जीत हासिल की है. रशीद इंजीनियर फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. रशीद इंजीनियर को 2016 में एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था.